Surprise Me!

Gorakhpur: सीएम योगी ने श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना कर की मंगलकामना | UP News

2022-10-04 7,050 Dailymotion

#cmyogi #upnews #navratri2022<br />गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन व अनुष्ठान किया। साथ ही विशेष परिधान में विधि-विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना करके प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की है, विशिष्ट पूजन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में शक्तिपीठ से हुई, जहां नवरात्रि प्रतिपदा से अनुष्ठान चल रहे थे। शक्तिपीठ में वेदी पूजनोपरांत मुख्यमंत्री मंदिर के अन्य साधु-संतों के साथ श्रीनाथ जी के मुख्य मंदिर गए। संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगण व वेदपाठी छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीनाथ जी की पूजा की और उनकी आरती उतारी। साथ ही मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की है। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज सुनाई पड़ती रही।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon